भारत सरकार ने बालिकाओं के लिए उन्नति के लिए कई योजना चलाई हैं । वाहली डिकरी योजना (vahli dikri yojana) उन्हें में से एक है । यह योजना गुजरात सरकार द्वारा पोषित है । वाहली डिकरी योजना का मुख्य उद्देश्य गुजरात में बालिकाओ की जिंदगी को आसान बनाना है ।
वाहली डिकरी योजना को ‘प्यारी बेटी योजना’ के नाम से भी जाना जाता है । गुजरात के मुख्यमंत्री “भूपेंद्र पटेल” जी ने आगामी सत्र में इस योजना का बजट 133 करोड रुपए आवंटित किया है ।
वाहली डिकरी योजना से जन्मी व अजन्मी बालिका के विकास में मदद होगी । इस योजना से बालिकाओं की भ्रूण हत्या को रोकने में मदद मिलेगी । तथा यह योजना बालिकाओं की शिक्षा और विकास में सहायता प्रदान करेगी ।
इस आर्टिकल में हम वाहली डिकरी योजना (vahli dikri yojana ) से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण सवालों का विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे । उदाहरण – “क्या है यह योजना”, “इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है”, “इस योजना का फॉर्म कैसे भरें”, “इस योजना से कब तक लाभ मिलेगा”, “कौन कौन लोग इसके पात्र होंगे”, “क्या दस्तावेज लगेगा”, “कितनी राशि मिलेगी और किस माध्यम से मिलेगी”, “इस योजना का पीडीएफ (PDF ) डाउनलोड कैसे करें”, “पूर्ण दस्तावेज तैयार करने के पश्चात कहां जमा करें” और “कुछ महत्वपूर्ण सवाल” आदि
वाहली डिकरी योजना (vahli dikri yojana) क्या है ?
गुजरात सरकार द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा, विकास, शिक्षा को ध्यान में रखकर वाहली डिकरी योजना चलाई गई । इस योजना के अंतर्गत परिवार की पहली दो लड़कियों को गुजरात सरकार द्वारा 1 लाख 10 हजार की धनराशि दी जाएगी ।
वाहली डिकरी योजना ( vahli dikri yojana) की राशि किस प्रकार बटेगी ?
सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ेगा । सरकार ने इस राशि को तीन चरणों में बाटा है ।
1 – पहला चरण
जब परिवार की लड़की कक्षा 1 में दाखिला लेती है । तब उसे सरकार द्वारा 4000 ₹ की धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
2 – दूसरा चरण
जब परिवार की लड़की कक्षा 9 में दाखिला लेती है ।तब उसे सरकार द्वारा ₹6000 की धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी ।
3 – तीसरा चरण
जब परिवार की लड़की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हो या फिर शादी करने जा रही हो तब उसे सरकार द्वारा ₹100000 की धनराशि दी जाएगी जिससे वह अपना जीवन यापन बड़ी आसानी से चला सके ।
योजना | वाहली डिकरी योजना |
प्रारंभ तिथि | साल 2019 |
अंतिम तिथि | योजना जारी है । |
राशि | 1 लाख 10 हजार रुपए |
योजना लागू राज्य | गुजरात |
पहली राशि | 4000 रूपए |
दुसरी राशि | 6000 रुपए |
तीसरी राशि | 100000 रुपए |
वाहली डिकरी योजना का फॉर्म कैसे भरें ?
चित्र देखें । दाहिने हाथ पर लाभार्थी की एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाए । उसके पश्चात पहली पंक्ति में आपको अपना नाम भरना होगा ।
नंबर 1 पंक्ति देखें । जिसमें आपको सबसे पहले लाभार्थी का नाम फिर पिता का नाम फिर माता का नाम भरना होगा1 ।23
- नंबर 2 पंक्ति देखें । जिसमें लाभार्थी की उम्र और उम्र की तारीख भरनी होगी ।
- तीसरे (3) की पंक्ति देखें । मकान नंबर , गली , पता , गांव, वार्ड नंबर , पिन कोड, जिला आदि भरना होगा।
- चौथी (4) पंक्ति में आपको अपना मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर भरना होगा ।
- पांचवी (5) पंक्ति में यह बताना होगा कि लाभ प्राप्त करने वाला परिवार कब से गुजरात में रह रहा है ।
- छठवीं (6) पंक्ति में यह बताना होगा कि लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय कितनी है ।
- सातवीं (7) पंक्ति में लाभार्थी की जाति के विषय में बताना होगा ।
- आठवीं (8) पंक्ति में लाभार्थी का आधार नंबर भरना होगा ।
- नवी (9) पंक्ति में लाभार्थी के पिता का आधार नंबर भरना होगा ।
- दसवीं (10) पंक्ति में लाभार्थी के माता का आधार नंबर भरना होगा ।
- 11वीं पंक्ति में लाभार्थी के बैंक की डिटेल्स देना होगा । जिस भी खाते में आप पैसा लेना चाहते हैं । उसका खाता संख्या, बैंक का नाम और आईएफएससी (IFC ) कोड भरना होगा।
- चित्र में दो ग्यारहवीं पंक्ति हैं सबसे आखिरी पंक्ति में आपके परिवार में कितने सदस्य हैं । उनकी उम्र कितनी है । यह सभी चीज भरनी होगी ।
अंत में आपको माता-पिता के हस्ताक्षर और स्वयं के हस्ताक्षर भरना होगा । कुछ जरूरी दस्तावेज जो की उपयुक्त लेख में बताए गए हैं । उसे फॉर्म के साथ संलग्न करें ।
वाहली डिकरी योजना का लाभ कब तक मिलेगा ?
यदि आप उपयुक्त योजना का लाभ उठाना चाहते हैं । तो नीचे बताए गए चरणों पर ध्यान देना होगा । दिए गए पीडीएफ (PDF ) को बताए गए तरीके से भरे और दस्तावेजो को उसमें लगाएं । तो इस योजना का लाभ जल्दी मिल सकेगा ।
पूर्ण दस्तावेज तैयार करने के पश्चात कहां जमा करें ।
उपयुक्त पीडीएफ को डाउनलोड करके उसमें सभी दस्तावेजों को भली भांति लगाकर आपको
आंगनवाड़ी केंद्र/ग्राम पंचायत/सीडीपीओ (आईसीडीएस) कार्यालय/जिला महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय के पास ले जाकर जमा करना होगा ।
इन दस्तावेजों को अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा । सभी दस्तावेज सही होने पर आपको धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में सही समय पर प्राप्त होगी ।
कौन-कौन लोग इसके पात्र होंगे ?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको गुजरात का निवासी होना जरूरी है । और नीचे कुछ नियम सरकार द्वारा दिए गए है ।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए
- वाहली डिकरी योजना का लाभ परिवार की पहली दो लड़कियों को ही मिलेगा ।
- इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जो 2- 8-2019 के बाद जन्मी है ।
वाहली डिकरी योजना के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे ?
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
- परिवार के पास बैंक खाता होना चाहिए ।
- परिवार का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- परिवार का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- लाभार्थी के पास जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- लाभार्थी के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए ।
- परिवार का राशन कार्ड की फोटो कॉपी होना चाहिए ।
- लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिए ।
वाहली डिकरी योजना का पीडीएफ (PDF) कैसे डाउनलोड करें ?
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ (PDF) डाउनलोड करें मुख्य स्रोत
वाहली डिकरी योजना का क्या उद्देश्य है ?
- 1- बहाली डिग्री योजना का उद्देश्य लिंग भेद भाव को खत्म करना।
- 2 – इस योजना से भ्रूण हत्याएं कम होगी ।
- 3 – बालिकाओं की सशक्तिकरण का रास्ता निकलेगा । परिवार पर बालिकाओं की शिक्षा और वृद्धि का बोझ काम पड़ेगा ।
- 4 – परिवार का आर्थिक बोझ कम होगा और धनराशि से परिवार कल्याण में सहायता मिलेगी ।
वाहली डिकरी योजना से जुड़े कुछ संदेह
वाहली डिकरी योजना के अनुसार लाभ पाने वाली लाभार्थी की जन्मतिथि 8/2/2019 के बाद की होनी चाहिए । तब आप को ₹4000 मिलेंगे। उसके पश्चात ₹6000 का लाभ लेने के लिए पहले या दूसरी बालिका को कक्षा 9वी में एडमिशन लेना होगा ।
इस जगह ध्यान दीजिए । इन दोनों घटनाओं के बीच में 9 साल का अंतर हो जाएगा । क्या यह योजना तब तक उपस्थिति रहेगी ।
उसके पश्चात इस योजना में जब लड़की उच्च डिग्री यानी इंटर के बाद डिग्री लेने का प्रयास करेगी । तब उसे ₹100000 की धनराशि दी जाएगी । या फिर वह लड़की शादी करेगी तब उसे एक लाख की धनराशि दी जाएगी ।
समझने वाली बात यह है कि, गरीब माता-पिता एक लाख रुपए की लालच में उसे जल्दी शादी करने के लिए प्रेरित करेंगे । शायद ऐसा भी हो सकता है कि कक्षा 9 के बाद उसे आगे पढ़ने न दिया जाएं । बल्कि शादी करवा दी जाएगी । जिससे सरकार द्वारा दी गई धनराशि उसके शादी विवाह में काम आ सके । क्योंकि यह योजना बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए और भरण पोषण के लिए बनाई गई है ।
निष्कर्ष
उपयुक्त लेख, वाहली डिकरी योजना ( vahli dikri yojana ) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को एकत्र करके निर्मित किया गया है । इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा और जो भी जरूरी जानकारी है जोड़ी जाएगी।
यदि इस योजना से संबंधित कोई भी आपके विचार में है । तो कृपया उसे कमेंट्स ऑफ पूछे । जिन भी व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल रहा हो । कृपया वह अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में जरूर सांझा करें । जिससे कि यह जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई जा सके।
इस योजना से संबंधित सामान्य प्रश्न ?
योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार वार्षिक आय ₹200000 से नीचे होनी चाहिए ।
नहीं यह गुजरात में उपस्थित परिवार की पहली दो लड़कियों के लिए है । जो की 8-2-2019 के बाद जन्मी हो ।
इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए गुजरात सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी पोर्टल वेबसाइट पर जाना होगा ।